भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे 2 करोड़ रुपए

rajasthan bjp
rajasthan bjp

राजस्थान में भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, चूरू के रतनगढ़ से विधायक अभिनेश महर्षी को मिली जान से मारने की धमकी, रोहित गोदारा के नाम से फोन कर मांगी गई है 2 करोड रुपए की फिरौती, फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की मिली है धमकी, फोन पर कहा- राजू ठेठ का जो हाल हुआ वही हाल होगा महर्षि का, विधायक अभिनेश महर्षी के निजी सचिव ने मामले को लेकर थाने में दिया परिवाद, इस मामले में अभी तक दर्ज नहीं हुई है एफआईआर, इससे पहले भी रोहित गोदारा के नाम से फोन कर फिरौती मांगने के कई मामले जिले में आए हैं सामने

Google search engine