Shekhawat’s big attack on CM Gehlot: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत जी अपनी सारी जिम्मेदारियां त्याग मुझे मुजरिम साबित करने के षड्यंत्र करने में व्यस्त हैं. जब मेरा सच तो सामने आएगा तो गहलोत जी कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे. संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी मामले में केंद्रीय मंत्री को हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा था. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस को भी उन्हें ब्रेक देने पर विचार करना चाहिए क्योंकि खुद से तो वे कुर्सी छोड़ेंगे नहीं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा, ‘गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता. षड्यंत्रकारी अगर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर बिना सबूत किसी निरपराध को दोषी साबित करना चाहे तो माननीय न्यायालय ही सच और झूठ का फैसला करता है.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत मुझे मुल्जिम नहीं बल्कि मुजरिम साबित करने के षड्यंत्र में अपनी सारी जिम्मेदारियां त्याग कर व्यस्त हैं, जबकि मैं दोनों नहीं हूं. शेखावत ने कहा कि मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि न्यायिक प्रक्रिया से मेरा सच तो सामने आएगा, गहलोत जी कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे.
शेखावत ने कहा कि जैसे रावण अहंकार में चूर होकर अपने विरोधियों, सहयोगियों, अपने भाई, जनता पर क्रोध करता था, गहलोत जी के भी वही लक्षण हैं. मुखिया का इतना गुस्सा राज्य की जनता के लिए हानिकारक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘गहलोत को इतना गुस्सा क्यों आता है. उन्हें अपने हर राजनीतिक विरोधी से नफरत है. एक व्यक्ति जिसे अपने पर क्रोध पर काबू नहीं वो राज्य की व्यवस्था को संतुलित ढंग से नहीं चला सकता.’
यह भी पढ़ें: गोली से ही होगा इंसाफ, तो अदालतों को बंद कर दो, असद के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी, अखिलेश ने कही यह बात
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को भी उन्हें ब्रेक देने पर विचार करना चाहिए क्योंकि खुद से तो वे कुर्सी छोड़ेंगे नहीं. उन्हें क्रोध काबू करने के लिए योग, मेडिटेशन आदि करना चाहिए.
अपने हमले जारी रखते हुए बीजेपी के जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत से सवाल करते पूछा कि गहलोत जी मेरे खिलाफ सारी सीमाएं लांघने को क्यों तैयार रहते हैं. शेखावत ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ प्रत्याशी उनके पुत्र थे लेकिन लड़ाई गहलोत जी ने की. समूची सरकार मेरे पीछे लगा दी. आज तक गहलोत जी वही कर रहे हैं. मेरे खिलाफ सारे शासन-प्रशासन को लगा रखा है. वे अपने रचे हर बुरे खेल में हारते हैं और मैं जनता जनार्दन के समर्थन से उनके सामने सच का सहारा लेकर खड़ा रहता हूं.
गौरतलब है कि संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा, ‘शेखावत कह रहे थे कि इस मामले में मुलजिम ही नहीं हैं. जब वह मुलजिम नहीं हैं तो हाईकोर्ट क्यों गए! गिरफ्तारी से रिलीफ क्यों मांगा! सीएम गहलोत ने बीजेपी नेता के काम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शेखावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य और नजदीकी लोग संजीवनी मामले में मुलजिम है. उन्हें पीड़ित लोगों का पैसा चुकाना चाहिए.