बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का बड़ा बयान, किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिमा गान, पासवान ने कहा, बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर जताया भरोसा, जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है कि भाजपा के प्रति लोगो में है उत्साह, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत है, सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े, पार्टी का वोट शेयर बढ़ा, लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई, पार्टी हर जिले में हुई मजबूत, इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय, मुझे पार्टी पर गर्व है कि सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं, हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुँचाया, जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती, बिहार की जनता का धन्यवाद
RELATED ARTICLES