दिग्विजय के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला तो जेडीयू ने किया पलटवार: दिग्विजय सिंह के नितीश कुमार को महागठबंधन का साथ देने वाले बयान पर जेडीयू का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस खुद अपने गिरेबान में झाँक के देख ले,’ तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- ‘ये उनका निजी बयान’, मध्य प्रदेश के बाद बिहार चुनाव में मिली शिकस्त के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नितीश कुमार को महागठबंधन में आने का दिया था न्योता, कहा- नितीश जी, बिहार हो गया है आपके लिए छोटा, आप भारत की राजनीति में आ जाएँ, सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें, विचार ज़रूर करें

Nitish Kumar Digvijay Singh Rahul Gandhi Politalks
Nitish Kumar Digvijay Singh Rahul Gandhi Politalks
Google search engine