सिंधिया की तरह गुलाम नबी और कपिल सिब्बल भी हो जाएं भाजपा में शामिल- बोले रामदास अठावले

अपने बयान में किया सिंधिया और पायलट का जिक्र, कहा- अगर पार्टी में हो रहा अपमान तो आ जाएं बीजेपी में, पार्टी से बाहर निकलने की दी सलाह, आगामी कई सालों तक एनडीए के जीतने और कांग्रेस का सफाया करने का दावा

Ramdas Athawale
Ramdas Athawale

Politalks.News/Delhi. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी है. बता दें, दोनों नेता उन 23 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने नेतृत्व बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. तब से लेटर विवाद पर कांग्रेस पार्टी में घमासान जारी है और सीड्ब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने कथित तौर पर इन नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप जड़ दिया था. केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि अगर कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा है तो उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए.

NDA में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आगामी कई सालों तक एनडीए के सत्ता में रहने का दावा करते हुए कहा कि चूंकि कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं पर भाजपा के साथ मिली-भगत का आरोप लगाया गया है, इसलिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह अपना इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: फिर जागा राजेंद्र राठौड़ का पायलट प्रेम, जमकर की तारीफ, कहा- 5 साल नहीं चलेगी गहलोत सरकार

अठावले ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रमुख के पद को लेकर विवाद है. राहुल गांधी ने कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद पर भाजपा की ओर से काम करने का आरोप लगाया है, इसलिए मैं सिब्बल और आजाद से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध करता हूं. उन्होंने कांग्रेस का विस्तार करते हुए कई साल बिताए हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकलना चाहिए. वे भाजपा में शामिल हो जाएं.’

सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, ‘अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो उन्हें कांग्रेस वैसे ही छोड़ देना चाहिए जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था.’ अठावले ने यहां सचिन पायलट का भी जिक्र किया. अठावले ने कहा, ‘जहां तक है, सचिन पायलट ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह समझौता कर लिए. यहां राहुल गांधी का कांग्रेस को स्थापित करने वाले लोगों को दोषी ठहराना गलत है.’

यह भी पढ़ें: बेरोजगार छात्रों के आक्रोश पर कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘ठोकी सियासी ताल’

केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में अभी कई वर्षों तक सत्ता में एनडीए की सरकार रहेगी. अठावले ने अगले आम चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी आज जनता की पार्टी है और सभी जाति, संप्रदाय एवं धर्म के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी आने वाले चुनावों में जीत हासिल करती रहेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी.

Leave a Reply