पीएम को जाने देते मंच तक, खाली कुर्सियों के आगे देते भाषण- PM सुरक्षा चूक पर अखिलेश का तंज: अखिलेश का तंजपंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान- ‘पंजाब के लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री मोदी को मंच तक जाने देते, उन्हें जाने देना था खाली कुर्सियों तक, खाली कुर्सियों के आगे देते भाषण, यहां भी उनकी कुर्सियां हैं खाली, उस दिन शायद पीएम मोदी मंच से बताने वाले थे कि तीन काले कृषि कानून क्यों लाए थे और फिर क्यों ले लिए गए वापस? देश की जनता यह नहीं सुन पाई इस बात का उन्हें हुआ दुख’, भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा- ‘सबके सपनों में आता है कोई न कोई, बीजेपी के सपनों में कोई आता है कि उनकी उड़ जाती है नींद, बीजेपी को जन विश्वास रैली नही निकालनी चाहिए जन माफी रैली’