कोरोना अपडेट: देश में 50 लाख से पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 लाख से अधिक, बीते 24 घंटों में 90 हजार से ज्यादा नए मरीज आए सामने, एक दिन में डिस्चार्ज हुए 80 हजार मरीज लेकिन डिस्चार्ज होने वाले और एक दिन में ​आए नए संक्रमितों में भी 10 हजार का अंतर चिंता का विषय, 82 हजार से ज्यादा की अब तक हो चुकी है मौत, बीते दिन 1054 लोगों ने गंवाई अपनी जान, महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख के करीब, आंध्र और कर्नाटक एक लाख के करीब, उत्तर प्रदेश 50 हजार के पार तो तमिलनाडू 50 हजार के काफी करीब, चंडीगढ़ में 35 हजार से अधिक संक्रमित

Actu Corona Web 1
Actu Corona Web 1

Leave a Reply