लालू जमानत पर रिहा, दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर परिवार लेगा निर्णय: ढाई साल बाद जेल से बाहर निकले लालू यादव, झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से हुए रिहा, करीब ढाई साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव छूटे जेल से, लेकिन फिलहाल लालू हैं दिल्ली एम्स में भर्ती, अब लालू को एम्स प्रशासन की ओर से किया जाएगा डिस्चार्ज, रांची से लालू का रिलीज ऑर्डर दिल्ली पहुंचने की खबर, दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही परिवार इस पर फैसला लेगा, कोविड को लेकर लालू का परिवार नहीं लेना चाहता कोई रिस्क, AIIMS में इलाज कर रहे डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही परिवारवाले लालू को घर ले जाएंगे घर, सूत्रों की माने तो घर ले जाने की स्थिति में लालू यादव को तत्काल दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर ले जाने की तैयारी की गई है, हालांकि परिवार चाहता है कि लालू को AIIMS में रखना ही सुरक्षित होगा, इन हालातों में फिलहाल लालू के पटना आने की उम्मीद है कम, लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से काट रहे थे सजा, झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 17 अप्रैल को लालू को इस मामले में दी थी जमानत, कोरोना काल में वकीलों के कार्य नहीं किए जाने के कारण नहीं भरा जा सका था बेल बॉन्ड, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आदेश जारी होने के बाद गुरुवार को लालू प्रसाद के पैरवीकार अधिवक्ता ने दाखिल किए दो निजी मुचलके, इन मुचलको को कोर्ट ने सही पाया और इसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को भेजा गया, साथ ही लालू को जेल से छोड़ने का आदेश किया गया जारी, लालू प्रसाद यादव को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सात-सात साल की सुनाई थी सजा, आधी सजा पूरी करने के आधार पर अब लालू को मिली जमानत
RELATED ARTICLES