Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, न्यायिक जगत में शोक की...

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, न्यायिक जगत में शोक की लहर: देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का हुआ निधन, पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित दिग्गजों ने जताया शोक, सोराबजी ने 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे, इसके बाद साल 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी संभाली, सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था, सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ, साल 1953 से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की, सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बने, सोली सोराबजी की पहचान देश के जाने माने वकीलों में होती थी, उनकी गिनती बड़े मानवाधिकार वकीलों में भी होती थी, नाइजरिया में मानवाधिकार के बारे में पता लगाने के लिए यूनाइटेड नेशन ने 1997 में उन्हें बनाकर भेजा था विशेष दूत, सोली सोराबजी को पद्म विभू से किया गया था सम्मानित, सोराबजी करीब सात दशक तक कानूनी पेशे से जुड़े रहे

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट से की मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की अपील, छवि धूमिल कर रहा है मीडिया- EC: चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट से की मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील, चुनाव आयोग का मानना है कि मीडिया कोर्ट की रिपोर्टिंग गलत तरीके से कर रहा है पेश, मीडिया की इस रिपोर्टिंग से संवैधानिक संस्था की छवि हो रही खराब, मद्रास हाईकोर्ट की हालही की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगाया है प्रतिबंध, साथ ही चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट से मीडिया रिपोर्टिंग पर की रोक लगाने की अपील, चुनाव आयोग के मुताबिक अदालत की मौखिक टिप्पणियों पर जिस तरह से की जा रही है रिपोर्टिंग, उससे चुनाव आयोग की छवि हो रही है धूमिल, संवैधानिक संस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल, चुनाव आयोग को आज ही करना है हाईकोर्ट में मतगणना के लिए तैयार किया प्लान, कैसे मतगणना के दौरान की जाएगी कोविड प्रोटोकॉल की पालना? इस पर शुक्रवार को चुनाव आयोग पेश करेगा जवाब
Next article
लालू जमानत पर रिहा, दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर परिवार लेगा निर्णय: ढाई साल बाद जेल से बाहर निकले लालू यादव, झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से हुए रिहा, करीब ढाई साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव छूटे जेल से, लेकिन फिलहाल लालू हैं दिल्ली एम्स में भर्ती, अब लालू को एम्स प्रशासन की ओर से किया जाएगा डिस्चार्ज, रांची से लालू का रिलीज ऑर्डर दिल्ली पहुंचने की खबर, दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही परिवार इस पर फैसला लेगा, कोविड को लेकर लालू का परिवार नहीं लेना चाहता कोई रिस्क, AIIMS में इलाज कर रहे डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही परिवारवाले लालू को घर ले जाएंगे घर, सूत्रों की माने तो घर ले जाने की स्थिति में लालू यादव को तत्काल दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर ले जाने की तैयारी की गई है, हालांकि परिवार चाहता है कि लालू को AIIMS में रखना ही सुरक्षित होगा, इन हालातों में फिलहाल लालू के पटना आने की उम्मीद है कम, लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से काट रहे थे सजा, झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 17 अप्रैल को लालू को इस मामले में दी थी जमानत, कोरोना काल में वकीलों के कार्य नहीं किए जाने के कारण नहीं भरा जा सका था बेल बॉन्ड, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आदेश जारी होने के बाद गुरुवार को लालू प्रसाद के पैरवीकार अधिवक्ता ने दाखिल किए दो निजी मुचलके, इन मुचलको को कोर्ट ने सही पाया और इसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को भेजा गया, साथ ही लालू को जेल से छोड़ने का आदेश किया गया जारी, लालू प्रसाद यादव को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सात-सात साल की सुनाई थी सजा, आधी सजा पूरी करने के आधार पर अब लालू को मिली जमानत
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img