पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, न्यायिक जगत में शोक की लहर: देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का हुआ निधन, पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित दिग्गजों ने जताया शोक, सोराबजी ने 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे, इसके बाद साल 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी संभाली, सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था, सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ, साल 1953 से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की, सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बने, सोली सोराबजी की पहचान देश के जाने माने वकीलों में होती थी, उनकी गिनती बड़े मानवाधिकार वकीलों में भी होती थी, नाइजरिया में मानवाधिकार के बारे में पता लगाने के लिए यूनाइटेड नेशन ने 1997 में उन्हें बनाकर भेजा था विशेष दूत, सोली सोराबजी को पद्म विभू से किया गया था सम्मानित, सोराबजी करीब सात दशक तक कानूनी पेशे से जुड़े रहे