ललन सिंह को JDU की कमान, नीतीश कुमार के क्राइसिस मैनेजर हैं राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह: राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बनाए गए JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला, आरसीपी सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हाल ही में केंद्र सरकार में बनाया गया है इस्पात मंत्री, पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति के मद्देनज़र दिया इस्तीफा, नीतिश की पार्टी के क्राइसिस मैनेजर माने जाते हैं ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री बनने से चूके थे ललन सिंह

ललन सिंह को JDU की कमान(FILE PHOTO)
ललन सिंह को JDU की कमान(FILE PHOTO)

Leave a Reply