RAS मामले पर राजेन्द्र राठौड़ का तंज- ‘सावन में भोले नाथ से डोटासरा जैसा ससुर मांग रहीं युवतियां!

RAS मसले पर राठौड़ का डोटासरा पर तंज, बोले- 'भोले तेरी पूजा करूं, ऐसा दे मनै सासरा, बींद चाहे कोई दे, सुसरा दे डोटासरा', डोटासरा सोशल मीडिया पर हो चुके हैं ट्रोल, बीजेपी बता चुकी है 'टैलेंट, चमत्कार और संयोग'

भोले से डोटासरा जैसा ससुर मांग रहीं युवतियां!
भोले से डोटासरा जैसा ससुर मांग रहीं युवतियां!

Politalks.News/Rajasthan. RAS भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों को 80 नंबर मिलने के बाद से ही डोटासरा लगातार सोशल मीडिया और विपक्ष के निशाने पर हैं. उप नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने श्रीगंगानर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘राजस्थान की युवतियां आजकल डोटासरा जैसा ससुर मांग रही हैं.’ राठौड़ ने एक वायरल मैसेज का जिक्र कर डोटसरा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे शेखावाटी के निवासी हैं, सावन के महीने में युवतियां भोले नाथ की पूजा करती हैं. ये सभी भोलेनाथ से यही कहती है- ‘भोले तेरी पूजा करूं, ऐसा दे मनै सासरा, बींद चाहे कोई दे, सुसरा दे डोटासरा’

डोटासरा सोशल मीडिया पर हो चुके हैं ट्रोल
RAS रिजल्ट मामले में सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा की जमकर भद पिटी जा रही है. ट्विटर पर #शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो ट्रेंड कर चुका है. इस हैसटेग पर एक लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुकी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स डोटासरा पर हमलावर रहे. यूजर्स ने लिखा- ‘नाथी के बाड़े में गोविंद की RAS लीला’, ‘ये क्या ब… बना दिया है सिस्टम का’, ‘ऐसी मशीन बनाई है इधर से रिश्तेदार डालता हूं उधर से निकलते हैं RAS’, ‘RPSC को बनाया नाथी का बाड़ा’, ‘बच्चों को ना स्कूल भेजो ना कॉलेज एक बार नाथी के बाड़े में जरूर भेजो’, ‘नाथी के बाड़े में RAS भी बनाए जाते हैं

बीजेपी ने बताया था टैलेंट, चमत्कार और संयोग

इस पूरे मसले पर बीजेपी लगातारा पीसीसी चीफ डोटासरा को घेर रही है. बीजेपी की ओर से इस मामले में कई बयान आ चुके हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा था कि, ‘बच्चे टेलेंटेड हो सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन उस टेलेंट की ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके. राजनीति में अगर ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति के परिवार से किसी का भी चयन होता है तो सवाल उठना लाज़मी है’. इस पूरे मसले को बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने ‘चमत्कार’ बताया था, तो राजेन्द्र राठौड़ ने कहा था कि ‘जब सत्ता आती है तो प्रतिभागी और परिणाम साथ लेकर आती है. यह संयोग है या प्रयोग यह तो खुदा ही जाने, लेकिन ‘न जाने कब क्या हो जाए’.

यह भी पढ़ें- रायशुमारी’ आईपैड में बंद, गहलोत सरकार सेफ, कई मंत्रियों की छुट्टी तय, पायलट कैम्प भी होगा खुश

परीक्षा में असफल अभ्यर्थी चला रहें हैं प्रोपोगेंडा- डोटासरा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पूरे मामले में सफाई देते हुए कह चुके हैं कि, ‘यह केवल और केवल सोशल मीडिया पर चलाया गया प्रोपोगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं है. परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थी अपनी खीज मिटाने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं. अगर RAS बनाना या बनवाना मेरे हाथ में होता तो क्या मैं अपने पूरे परिवार को और अपने विधानसभा के सभा लोगों को RAS नहीं बनवा सकता क्या? मेरे जिन जिन रिश्तेदारों की बात की जा रही है वे काफी टेलेंटेड हैं, वे काफी लम्बे समय से आरएएस की तैयारियों में लगे हुए थे. डोटासरा ने आगे कहा कि मेरा बेटा 2016 में जब परीक्ष में पास हुआ था और जब पुत्रवधु RAS बनी तब तो उसका रिश्ता तक नहीं हुआ था और तब तो प्रदेश में BJP का शासन था.

यह भी पढ़ें- ‘बुलेट राजा’ की तरह कमिश्नरेट पहुंचे किरोड़ी की हुंकार, बोले- ‘1 अगस्त को आमागढ़ आउंगा, ध्वज भी लहराउंगा’

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा को आरएएस 2016 में 80 अंक मिले थे. वहीं आरएएस 2018 में उनकी बहू प्रतिभा के भाई गौरव और बहन प्रभा का भी चयन हुआ है. इन दोनों को भी साक्षात्कार में 80-80 अंक ही मिले हैं. इसके बाद से ही पूरे मामले में डोटासरा बीजेपी और सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं.

Leave a Reply