किरोड़ी का तंज- ‘REET पेपर लीक से हुई कमाई कहीं उत्तरप्रदेश-पंजाब चुनावों के लिए तो नहीं भेज दी?: REET पेपर लीक मामले को लेकर गरमाई मरुधरा की सियासत, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निशाने पर गहलोत सरकार, किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर साधा निशाना- REET पेपर लीक मामले में इतने खुलासे होने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो CBI जांच की अनुशंसा कर रहे हैं और न ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली का ले रहे हैं इस्तीफा, इस मामले में सरकार का रुख कई प्रकार के संदेह कर रहा है उत्पन्न, कहीं ऐसा तो नहीं कि REET पेपर लीक से जो कमाई हुई उसे मोटी रकम को भेज दिया गया हो उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित उन राज्यों में, जहां हो रहे हैं विधानसभा के चुनाव? यदि ऐसा है तो बेरोजगार युवाओं के साथ इससे अधिक बर्बरता नहीं हो सकती कुछ’, पिछले साल हुई REET-2021 परीक्षा की धांधली की जांच कर रही SOG ने पेपर लीक गिरोह का किया है पर्दाफाश, SOG ने बताया है कि शिक्षा संकुल से चोरी हुआ था रीट का पेपर, 1 करोड़ 22 लाख में बिका था पेपर, SOG के खुलासे के बाद से किरोड़ी लाल मीणा लगातार गहलोत सरकार और बोर्ड अध्यक्ष जारौली के खिलाफ हैं हमलावर
RELATED ARTICLES