विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर SOG दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे किरोड़ी, उठाई ये मांग: राजस्थान में REET, सब इंस्पेक्टर और जेईएन भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी का मामला नहीं ले रहा थमने का नाम, विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों को लेकर राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने लगातार खोल रखा है सरकार के खिलाफ मोर्चा, इसी कड़ी में बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एसओजी दफ्तर पहुंच, रीट, सब इंस्पेक्टर और जेईएन भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा बैठे सांकेतिक धरने पर, ज्ञापन सौंपने के बाद बोले मीणा- ‘सरकार में अगर बची है संवेदनशीलता तो प्रदेश के इन 26 लाख युवाओं के साथ करे न्याय, अब आप न्याय करेंगे या दलालों का साथ देंगे फैसला आपका है, मैं अभ्यर्थियों के हक के लिए लड़ता रहूंगा’

kirodi on dharna
kirodi on dharna
Google search engine