अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अखिलेश- अच्छा है समाजवादी विचारधारा का हो रहा है विस्तार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल की राजनीति पहुंची चरम पर, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव हुई बीजेपी में शामिल, अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, पार्टी मुख्यालय से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बोले अखिलेश- ‘सबसे पहले तो मैं उन्हें देता हूं बधाई, नेता जी ने की उन्हें समझाने की बहुत कोशिश लेकिन वे नहीं मानी, खैर ये तो अच्छी बात है कि क्योंकि समाजवादी विचारधारा का हो रहा है विस्तार, मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का करेगी काम’, वहीं अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर भी दिया जवाब, कहा- ‘आ’जमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर लड़ेंगे चुनाव’