किरोड़ी मीणा कुछ देर में CS से करेंगे मुलाकात, REET की CBI जांच-मनीष जाट को न्याय की करेंगे मांग: REET मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक्शन में, अब से कुछ देर में किरोड़ी लाल मीणा मुख्य सचिव उषा शर्मा से करेंगे मुलाकात, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- ‘राजस्थान सरकार की बेरुखी झेल रही पीड़िता मनीष जाट को न्याय दिलाने के लिए आज मुख्य सचिव उषा शर्मा से करूंगा मुलाकात, कुछ देर बात शासन सचिवालय जाकर करूंगा मुलाकात, मेरा लक्ष्य है कि पीडिता को मिले न्याय’ REET परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार एक्शन में हैं किरोड़ी लाल मीणा, पीड़िता मनीषा के पति रामनिवास की मौत हुई थी रीट का पेपर लेकर जा रहे कंटेनर के पलटने से, किरोड़ी मीणा कल भी पीड़िता के साथ धरने पर थे बैठे, पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद किरोड़ी ने धरना किया था खत्म, अब आज मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपनी मांगों से करवाएंगे अवगत
RELATED ARTICLES