BJP के एक हाथ में विकास दूसरे में बुलडोजर, जो बनाता है सड़क और चढ़ता है माफिया की छाती पर- योगी

उत्तरप्रदेश का चुनावी 'दंगल', पहले चरण का मतदान संपन्न दूसरे चरण की तैयारी तेज, शाहजहांपुर में जमकर गरजे योगी, बोले- पांच साल पहले बिजली सिर्फ मिलती थी सैफई खानदान और आजम खान को, आज मिल रही है सभी लोगों को' योगी ने जनता से किया वादा- 'मैं अपराध को राज्य से पूरी तरह कर दूंगा समाप्त'

BJP के एक हाथ में विकास दूसरे में बुलडोजर
BJP के एक हाथ में विकास दूसरे में बुलडोजर

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) के तहत पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. आगामी 14 फरवरी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान डाला जाएगा तो वहीं उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) के लिए भी मतदान डाले जाएंगे. यूपी में दूसरे चरण के मतदान में अधिक समय ना होने के कारण राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी प्रचार में जुटे हैं. प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा किसी भी हालत में वापसी को बेक़रार है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज शाहजहांपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘पांच साल पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को मिलती थी लेकिन आज सभी लोगों को मिल रही है.’

उत्तरप्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है. शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ददरौल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार दोहरी रफ्तार से काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार विकास योजना का लाभ सभी को दिया जा रहा है’. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पांच साल पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को मिलती थी. लेकिन आज राज्य में 24 घंटे बिजली मिल रही है’.

यह भी पढ़े: उन्नाव में पूजा हत्याकांड में फंसेगी ‘साइकिल’! सपा नेता के खेत में दफनाया मिला दलित युवती का शव

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों, अपराध को बढ़ावा देने वालों, माफियाराज को बढ़ाने वालों को वोट न देने की भी अपील की. सीएम योगी ने कहा कि, ‘भाजपा के एक हाथ में विकास है और दूसरे में बुलडोजर भी है. सरकार का बुलडोजर सड़क भी बनाता है और माफिया की छाती पर चढ़ने का काम भी करता है.’ विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘मैं गन्ने की बात करता हूं और ये लोग जिन्ना की बात करते हैं. सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए जीने वाली पार्टी है. आज प्रदेश में दंगाई दंगा करने से डर रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता से ये वादा करते हूँ कि मैं अपराध को राज्य से पूरी तरह समाप्त कर दूंगा.’

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘पांच साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, आज हर बेटी स्कूल जा रही है. सपा के विकास की बात करें तो उन्होंने सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई. सपा के शासनकाल में बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी.’ सीएम योगी ने कहा कि, ‘शाहजहांपुर में 30 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.सपा पांच साल में 18 हजार लोगों को भी मकान नहीं दी जबकि हमने अकेले शाहजहांपुर में 45 हजार 950 मकान दिए.’

यह भी पढ़े: कैराना में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में EVM मिलने से मचा हड़कंप, जांच हुई तो ये सच्चाई आई सामने

यहां आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हई. पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का पूरा फोकस दूसरे चरण की 55 सीटों पर होने वाले मतदान पर है. वे जनता को अपने पाले में करने में जुट गई हैं और उनसे बड़े-बड़े वादे कर रही हैं.

Leave a Reply