REET परीक्षा धांधली मामले में किरोड़ी मीणा ने बोर्ड अध्यक्ष की चुनौती का दिया जवाब, किए ये चार सवाल: REET परीक्षा में हुई कथित धांधली के आरोपों के बाद गर्माई हुई है प्रदेश की सियासत, अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की चुनौती का जवाब, डॉ किरोडी ने कहा- ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जी से मैं कहना चाहता हूं, इस्तीफा तो है भविष्य की गोद में है लेकिन मेरे हैं आपसे कुछ सवाल- 1.जयपुर ग्रामीण व जयपुर शहर में आपने परीक्षा समन्यवयक किसे किया नियुक्त 2.आपने अपने ग़ैर सरकारी (निजी व्यक्ति )को परीक्षा समन्वय क्यों किया नियुक्त? 3.क्या आपका सरकारी अधिकारियों /सरकारी तंत्र पर नहीं है भरोसा? 4.क्या यह पेपर आपकी शह से जयपुर से हुआ है लीक?,’ किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- ‘रीट परीक्षा में पेपर लीक से प्रताडित अभ्यर्थी कर रहे हैं आपके इस्तीफे का इंतजार, पद छोडें और जाएं घर’, इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने दी थी किरोड़ी मीणा को इस्तीफे की चुनौती, कहा था- सामने आकर बैठें और करें बात, बोर्ड पर आरोप सिद्ध हुआ तो जीवन भर की कमाई दे दूंगा सरकार को, झूठे आरोप निकलने पर सांसद दें अपना इस्तीफा, चोरी तो पहले भी होती थी क्यों नहीं पकड़ी?
RELATED ARTICLES