रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में धरने पर बैठे ‘बाबा’, बोले- न्याय मिलने तक जारी रखूँगा संघर्ष

kirodi meena
kirodi meena

जयपुर शहर के रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या मामले में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर, कल जयपुर के चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा ने कर ली थी आत्महत्या, सांसद मीणा ने खुद रामप्रसाद का वीडियो किया था ट्वीट, जिसके बाद अब मामला और गरमा गया है, धरना स्थल पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा- रामप्रसाद मीणा के लिए न्याय की लड़ाई में पहुंच चुका हूं धरना स्थल पर, लोक सेवा का झूटा दावा करने वाली जनविरोधी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ परिवार को न्याय मिलने तक जारी रखूँगा संघर्ष, सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रामप्रसाद जी के परिवार को सरकारी सहायता करे जारी, वही इस मामले में डीसीपी नार्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार मंत्री महेश जोशी समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आत्महत्या के लिए उकसाने पर दर्ज हुआ है यह मामला

Leave a Reply