mahesh joshi
mahesh joshi

मंत्री महेश जोशी ने रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में की प्रेस वार्ता, अपने ऊपर लगे आरोपों को जोशी ने बताया निराधार, प्रेस वार्ता में महेश जोशी ने कहा- कल जो रामप्रसाद ने आत्महत्या की वो है गलत, किसी को भी इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए, मुझ पर जो आरोप लगे है वो सरासर है गलत, डीजीपी और कमिश्नर को पूरे मामले को लेकर लिखा है पत्र, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से नहीं है कोई शिकायत, मीडिया का काम हमेशा सच्चाई दिखाना है, मुझे जानकारी मिली तो दुःख हुआ, में मृतक और उसके परिवार को नहीं जानता, मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे है उसकी होनी चाहिए जांच, मेरा मृतक परिवार से अच्छा या बुरा कोई संबंध नहीं रहा,मैं गिरधारी जी के मंदिर में पिछले काफी वर्षों से नहीं गया हूं, जोशी ने कहा- मुझे मृतक के परिजनों की तरफ से नहीं मिली कोई शिकायत, मैने किसी के साथ नहीं की है बदतमीजी, पुलिस मुझ से ले सकती है 13 तारीख की सीसीटीवी फुटेज, मैने मेरे राजनीतिक जीवन में किसी गलत की सिफारिश नहीं की, हमेशा सच्चाई का दिया है मैने साथ, मैं जिसे जानता ही नहीं हूं उसके साथ कैसे कर सकता हूं दुर्व्यवहार, कई चीजें ऐसी होती है जो सुनने में काफी अच्छी लगती है, मैं जहां जाता और कुछ लोग आक्रोश करते और कानून व्यवस्था बिगड़ती तो अच्छा नहीं होता, दरअसल कल जयपुर के चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा ने कर ली थी आत्महत्या

Leave a Reply