मंदिर की टूटी मूर्तियों को देख भावुक हुए बाबा! कहा- ऐसी बेकद्री और क्रूरता पहले कभी नहीं देखी: अलवर के राजगढ़ में मंदिरों और मकानों पर चला बुलडोजर तो गरमाई सियासत, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का मंदिर तोड़ने के विरोध में धरना जारी, मिली जानकारी के अनुसार मंदिर की टूटी मूर्तियों को देख भावुक हो गये बाबा, धरना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए बोले किरोड़ी- ‘भगवान की मूर्तियों की इस तरह की बेकद्री और क्रूरता पहले नहीं देखी थी, प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार सर्वधर्म समभाव का भरती है स्वांग, करौली में तुष्टिकरण कर वोट साधे, राजगढ़ में शिव मंदिर तोड़ने में दिखाई फुर्ती, मैंने श्रद्धालुओं के साथ की हैं यहां आरती, अब जब तक मंदिर नहीं बनेगा, यहीं बैठे रहूंगा धरने पर, मन्दिर धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों के हैं संपादन-स्थल, मानसोल्लास में है कि मन्दिर को देखकर श्रद्धा प्रकट करनी चाहिए न कि घृणा,’ वहीं सांसद मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और बालकनाथ को पूरी घटना से करवाया अवगत

मंदिर की टूटी मूर्तियों को देख भावुक हुए बाबा!
मंदिर की टूटी मूर्तियों को देख भावुक हुए बाबा!

Leave a Reply