ccv 4714586 835x547 m
Related
Previous article हेमाराम, मालवीय, मेघवाल, विश्वेन्द्र, रमेश मीणा सहित 11 नए कैबिनेट और मुरारी, गुढ़ा और ओला सहित 4 राज्यमंत्री: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का खाका तैयार, 11 नए कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री को मिलेगी जगह, कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजन लाल जाटव, टीकाराम जुली, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत लेंगे शपथ, तो वहीं राज्यमंत्री के रूप में जाहिदा, ब्रजेन्द्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढ़ा और मुरारी लाल मीणा लेंगे कल शाम राजभवन में शपथ, ऐसे में पायलट कैम्प को मिली पूरी तरजीह, पायलट कैम्प से 2 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री बनाए गए, वहीं महिला विधायकों में ममता भूपेश के अलावा शकुंतला रावत और जाहिदा को मौका देकर प्रियंका गांधी के महिलाओं को तरजीह देने के फार्मूले को भी साधा गया, वहीं कुछ चौंकाने वाली बातें भी आई सामने, खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना के अरमानों पर फिरा पानी
Next article शाम 4 बजे गहलोत मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल, राजभवन में 11 कैबिनेट, 4 नए राज्यमंत्री लेंगे शपथ: राजस्थान में बहुप्रतीक्षित गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर अटकलें हुई समाप्त, कांग्रेस आलाकमान की फाइनल मुहर के बाद 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री लेंगे शपथ, रविवार शाम 4 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, इससे पहले शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों से ले लिए थे इस्तीफे, तो वहीं रघु शर्मा, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही आलाकमान को पत्र लिख कर दी थी इस्तीफे की पेशकश, जिसके बाद सीएम गहलोत ने तीनों ही मंत्रियों के इस्तीफे कर लिए हैं मंजूर, मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात कर वर्तमान स्थिति की दी थी जानकारी, तो वहीं नए मंत्रियों के नामों पर लग गई है मुहर, महाराजा विश्वेंद्र सिंह के अलावा पायलट खेमे से 4 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, तो 3 राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर बनाया गया कैबिनेट मंत्री, गहलाेत कैबिनेट में अब हो गए हैं 29 मंत्री, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 30 का कोटा भी हो गया गया है पूरा