हेमाराम, मालवीय, मेघवाल, विश्वेन्द्र, रमेश मीणा सहित 11 नए कैबिनेट और मुरारी, गुढ़ा और ओला सहित 4 राज्यमंत्री: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का खाका तैयार, 11 नए कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री को मिलेगी जगह, कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजन लाल जाटव, टीकाराम जुली, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत लेंगे शपथ, तो वहीं राज्यमंत्री के रूप में जाहिदा, ब्रजेन्द्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढ़ा और मुरारी लाल मीणा लेंगे कल शाम राजभवन में शपथ, ऐसे में पायलट कैम्प को मिली पूरी तरजीह, पायलट कैम्प से 2 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री बनाए गए, वहीं महिला विधायकों में ममता भूपेश के अलावा शकुंतला रावत और जाहिदा को मौका देकर प्रियंका गांधी के महिलाओं को तरजीह देने के फार्मूले को भी साधा गया, वहीं कुछ चौंकाने वाली बातें भी आई सामने, खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना के अरमानों पर फिरा पानी

img 20211120 232235
img 20211120 232235

Leave a Reply