करनाल में किसानों के सामने खट्टर सरकार नतमस्तक, लाठीचार्ज की होगी न्यायिक जांच, धरना खत्म: करनाल में किसानों का धरना खत्म, किसानों और प्रशासन में बनी सहमति, किसानों और प्रशासन ने की संयुक्त प्रेसवार्ता, किसानों पर लाठीचार्ज मामले में होगी न्यायिक जांच, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच, हाईकोर्ट के रिटार्यड जज करेंगे लाठीचार्ज मामले की जांच, एक महिने में पूरी होगी मामले की जांच, एक हफ्ते में किसानों को परिजनों को मिलेगी नौकरी, मृतक आश्रित किसान परिवार को दो सदस्यों को मिलेगी सरकारी नौकरी, तत्कालीन SDM आयुष सिन्हा भेजे गए छुट्टी पर, जांच होने तक छुट्टी पर रहेंगे आयुष, करनाल में हुए लाठीचार्ज में किसान की हुई थी मौत, पिछले कई दिनों से करनाल सचिवालय के सामने धरना डाले बैठे थे किसान, दिल्ली के बाद करनाल में बढ़ते दबाव के आगे सरकार हुई पस्त