पंजाब में सरकारी कर्मचारी 15 सितंबर तक लगवा लें कोरोना का टीका, वरना भेजे जाएंगे छुट्टी पर: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कोरोना प्रतिबंधों को 30 सितंबर का बढ़ाने का दिया आदेश, आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश, साथ ही स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर यदि 15 सितंबर तक राज्य सरकार के कर्मचारियों ने नहीं ली होगी पहली कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक, तो ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से भेज दिया जाएगा छुट्टी पर, मुख्यमंत्री ने दिया कड़ा फैसला, ताकि लोगों को बचाया जा सके महामारी से, सुनिश्चित किया जा सके कि टीका लगवा चुके लोग टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की वजह से न हों संक्रमित, पंजाब के ऐसे कर्मचारी जो अभी भी टीका लगवाने से बच रहे, उनको तब तक भेज दिया जाएगा छुट्टी पर, जब तक की वे नहीं लगवा लेते टीके की पहली खुराक, पंजाब में अभी हैं 320 कोरोना के एक्टिव केस

पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को 15 सितंबर तक लगवाएं कोरोना टीका(File photo)
पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को 15 सितंबर तक लगवाएं कोरोना टीका(File photo)
Google search engine