किसान आयोग अध्यक्ष का पदभार संभालने पहुंचे खंडेला फंसे लिफ्ट में, कृषि मंत्री पीटते दिखे दरवाजा: किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने संभाला पदभार, साथ में उपाध्यक्ष दीपचंद खेरिया ने भी संभाला पदभार, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे मौजूद, आयोग अध्यक्ष का पदभार संभालने पहुंचे खंडेला को असहज स्थिति का करना पड़ा सामना, पहले ही दिन महादेव सिंह खंडेला फंस गए दफ्तर की लिफ्ट में, पदभार संभालने से पहले लिफ्ट में फंस गए खंडेला, पहली मंजिल से जब दूसरी मंजिल पर जा रहे थे खंडेला, तो अचानक लिफ्ट हो गई बीच में ही खराब, दूसरी मंजिल में पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया समेत दिग्गज करते रह गए इंतजार, करीब 5-7 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे खंडेला, लिफ्ट के बाहर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया बजाते रहे लिफ्ट को, पंत कृषि भवन में मच गया हड़ंकप, आनन फानन में बुलाया गया तकनीकी कर्मचारियों को, बड़ी मुश्किल से खंडेला को निकाला गया बाहर, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस
RELATED ARTICLES