भाजपा ने उत्तरप्रदेश में जारी की एक और लिस्ट, सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी से उतारे ये ‘महारथी’: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को जारी की 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन तीनों सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में डाले जाएंगे वोट, बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर उतारे प्रत्याशी, भाजपा ने इनमें से 2 सीटें पार्टी ने 2017 में अपनी सहयोगी अपना दल को थीं दी, बीजेपी की ओर से घोषित सूची के मुताबिक वाराणसी जिले के सेवापुरी सीट से नीलरतन सिंह पटेल को बनाया उम्मीदवार, पटेल ने 2017 का चुनाव इसी सीट से अपना दल के टिकट पर जीता था चुनाव, इस बार बीजेपी ने उन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज सीट बीजेपी ने अपने विधायक भूपेश चौबे को दिया टिकट, सोनभद्र की दुद्धी सीट से रामदुलार गौड़ को उतारा गया चुनावी रण में, यह सीट 2017 के चुनाव में गई थी बीजेपी की सहयोगी अपना दल के खाते में, यहां से अपना दल (सोनेलाल) के हरेराम चेरो जीते थे चुनाव, लेकिन इस बार बीजेपी ने यह सीट ले ली है वापस, यह सोनभद्र की ऐसी है सीट, जहां से बीजेपी ने कभी नहीं जीता है चुनाव, यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए है आरक्षित
RELATED ARTICLES