केजरीवाल बड़े ड्रामेबाज, गुमराह करने में की है PhD, बेचते हैं सच्चे-झूठे गुब्बारे- विज का तंज: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष-‘केजरीवाल हिंदुस्तान की राजनीति के एक अच्छे ड्रामेबाज, गुमराह करने में केजरीवाल ने कर रखी है पीएचडी, केजरीवाल जिस भी प्रदेश में हैं जाते, वहां लोगों को गुमराह करने के लिए बेचते हैं झूठे सच्चे गुब्बारे, मगर गुब्बारे तो हैं गुब्बारे, आखिर में फट ही हैं जाते’, अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी कसा तंज- ‘ना जाने उनके कौन से हैं अध्यापक? कौन है सिखाता, कहां से लाते हैं आंकड़े? सब जानते हैं कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था है डगमगाई हुई, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार अच्छी दिशा में है बढ़ रही’
RELATED ARTICLES