राजनीतिक परिदृश्य की चिंता किए बिना कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- सीएम गहलोत

कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर विडियो कांफ्रेस के जरिए अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, प्रदेश के 35 लाख जरूरतमंद परिवारों को अनुग्रह राशि के वितरण के दिए निर्देश, हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना की अपील

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कोरोना कहर भारी पडता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रदेश में लगातार बढते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाडाबंदी से निकलकर अपने निवास से बुधवार को कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर विडियो कांफ्रेस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोरोना प्रबंधन में सर्वोत्तम व्यवस्थाएं एवं सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहे हैं, उन्हें आगे भी इसी जज्बे के साथ कायम रखना है. कोरोना से जंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. शुरूआत से लेकर अभी तक हमारे कोरोना प्रबंधन की सराहना पूरे देश में हुई है. इसके साथ ही यह संदेश भी गया है कि राजस्थान के लोगों में कोरोना से जंग जीतने का जज्बा है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत के भाई पर हुई ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसी तो बीजेपी नेताओं ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री गहलोत ने समीक्षा बैठक में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों, कलक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों से आह्वान किया कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक परिदृश्य की चिंता किए बिना वे कोरोना संक्रमण को रोकने के अपने प्रयासों पर पूरी तरह फोकस रखें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी सरकारी पूरी ताकत लगा देगी. कोरोना महामारी को आउट ऑफ कन्ट्रोल होने से रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.

कोरोना से लड़ाई में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को अभी तक सभी के सहयोग से नियंत्रण में रखने में सफलता मिली है. कोरोना संक्रमण की शुरूआत से ही डॉक्टर, नर्सेज, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ग्राम सचिव, पटवारी, प्रधान, सरपंच, वार्ड पंच, पार्षद, धर्म गुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम यह जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार ने संसाधन उपलब्ध कराने में किसी तरह की कमी नहीं रखी है. आगे भी कोरोना से जंग के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. ‘कोई भी भूखा नहीं सोए‘ राज्य सरकार का यह संकल्प हमने लॉकडाउन के दौरान पूरा करते हुए हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई थी.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने विधायकों का विश्वास खो दिया है और सरकार अल्पमत में आ गई है- सतीश पूनियां

पात्र परिवारों तक अविलम्ब पहुंचे अनुग्रह राशि

सीएम गहलोत बैठक के दौरान विभिन्न श्रेणियों के 35 लाख जरूरतमंद परिवारों को अनुग्रह राशि के रूप में एक-एक हजार रूपए का वितरण अविलम्ब करने एवं जिन पात्र लाभार्थियों के बैंकों में खाते नहीं हैं, उन्हें नकद पैसा देने के निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि जीवन बचाने के साथ-साथ आजीविका बचाना भी जरूरी है. इसी सोच के साथ लॉकडाउन के बाद विभिन्न चरणों में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों का संचालन शुरू किया गया था. ऐसे में जरूरी है कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने एवं ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं करने जैसे हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, चुनी हुई सरकार गिराने के प्रयासों की ओर किया ध्यानाकर्षित

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करना काफी अहम है. बीते माह जून माह में चलाए गए जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम आए हैं. आगे भी जागरूकता गतिविधियां जारी रखी जाएं. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी में मिली सफलता को देखते हुए हर जिले में प्लाज्मा थैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

Google search engine