‘देखते रहिए आज तक, इंतजार कीजिए कल तक’-पूनिया: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया की पत्रकार वार्ता, पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस के मामले में बोले पूनिया- ‘भाजपा ने अलवर की कभी अनदेखी नहीं की, बीजेपी के 600 से ज्यादा कार्यकर्ता कोरोना का शिकार हुए हैं, ये सभी ग्राउंड पर काम कर रहे थे’, अन्य नेताओं को नोटिस जारी करने के सवाल पर पूनिया के कहा- ‘देखते रहिए आज तक, इंतजार कीजिए कल तक’, आपातकाल को लेकर की गई थी प्रेसवार्ता, आपातकाल को काले दिवस के रूप में बनाती है बीजेपी, इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने पर पूनिया ने कहा- ‘इतिहास की दूसरी बड़ी गलती थी आपातकाल, चापलूसी इस कदर हावी थी कि कहा गया’, ‘इंदिरा इज़ इंडिया…’ अशोक गहलोत हमेशा अपनी बात शुरू करते हैं लोकतंत्र की दुहाई से, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को किया दरकिनार, प्रेसवार्ता का मकसद नई पीढ़ी को आपातकाल के बारे में बताना’, कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले पर सतीश पूनिया का बयान, ‘भाजपा के 12 सांसदों ने सीबीआई जांच के लिए गृहमंत्री को लिखा पत्र, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावात ने गृहमंत्री से की मुलाकात’, दिल्ली में ऑक्सीजन मामले की ऑडिट मामले में पूनिया का बयान- ‘कोरोना के दौरान अपनी कमियों को छिपाने के लिए सियासत की गई, मोदी सरकार ने जो मदद गरीब लोगों के लिए भेजी उसका वितरण करने में नाकाम रही सरकार, सरकार सियासत के बजाय काम करती तो जनता को ज्यादा फायदा होता, मैंने खुद सीएम को पत्र लिखा और कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मदद की मांग की’
RELATED ARTICLES