एक नोटिस से हिल गई कांग्रेस, कार्रवाई होगी तब क्या होगा ?-पूनिया: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया की पत्रकार वार्ता, फोन टेपिंग मामले पर बोले पूनिया- ‘एक नोटिस से हिल गई कांग्रेस, अगर कार्रवाई कर दी तो क्या होगा, राजस्थान में पहली बार द्वेष की राजनीति की शुरुआत गहलोत सरकार ने की है’, सीएम गहलोत पर हमला करते हुए पूनिया ने कहा कि सियासी संकट के दौरान एसओजी और एसीबी का इस्तेमाल किस तरह किया गया ये सभी ने देखा, कांग्रेस में जनता से किसी को सरोकार नहीं है सभी को कुर्सी चाहिए, पूनिया ने कहा- ‘गजेंद्र सिंह शेखावत पर मुकदमे का कोई औचित्य ही नहीं है, सीएम गहलोत का दर्द झलक रहा है क्योंकि गजेन्द्र जी ने उनके बेटे वैभव को जोधपुर से चुनाव हराया था’
RELATED ARTICLES