सदन में रो पड़े कटारिया, बोले- बच्चा परीक्षा के लिए जाता है और रोता हुआ लौटता है, समझो उसकी पीड़ा: विधानसभा में नकल रोधी बिल पर चर्चा के दौरान भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सदन में रोते हुए बोले कटारिया- कोई भी बच्चों की पीड़ा को समझने को तैयार नहीं, बच्चा परीक्षा के लिए जाता है और रोता हुआ लौटता है घर, क्या किसी को इस बात पर नहीं होता है दुख? बड़ी मुश्किल से पढ़ाई करते हैं बच्चे, अपने बूढ़े मां-बाप को भूखा मार कर पढ़ता है स्टूडेंट, हमें बदलना होगा परिक्षा का सिस्टम’, कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने नकल रोकने के लिए लाए गए बिल को लेकर कहा- ‘इस बिल के जरिए सरकार कड़े प्रावधानों के जरिए नकल रोकने का करेगी काम, युवाओं के भविष्य से किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा खिलवाड़’, विधानसभा में नकल विरोधी बिल ध्वनिमत से किया गया पारित
RELATED ARTICLES