योगी चुने गए विधायक दल के नेता, अमित शाह की मौजूदगी में ‘बाबा’ के नाम पर लगी औपचारिक मुहर: यूपी की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक, योगी आदित्‍यनाथ को चुना गया विधायक दल का नेता, सुरेश खन्ना ने रखा था योगी के नाम का प्रस्ताव, 272 विधायकों ने जताई योगी के नाम पर सहमति योगी 37 वर्ष बाद देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश के पहले ऐसे सीएम होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्‍यमंत्री का पद की लेंगे शपथ, यूपी की सत्ता की कमान दोबारा योगी के हाथ में, कल मुख्‍यमंत्री पद की एक बार फ‍िर शपथ लेंगे योगी आदित्‍यनाथ, नए मंत्रिमंडल में किन चेहरों को मिलेगी जगह इस पर है पूरे देश और प्रदेश की नजर, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की प्रचंड जीत के पीछे सीएम योगी की पांच सालों की रही मेहनत, जनता ने चुनाव के दौरान वोटों के रूप में दिल खोल कर दिया आशीर्वाद

योगी चुने गए विधायक दल के नेता
योगी चुने गए विधायक दल के नेता
Google search engine