भगवा स्टॉल उतरवाने पर भड़की BJP ने उद्धव से पूछा- ‘क्या यही है आपका हिंदुत्व?’ हरे खून की दी संज्ञा

फिल्म The Kashmir Files पर बवाल जारी, नासिक में फिल्म देखने पहुंचीं महिला का उतरवाया भगवा स्टॉल, हॉल प्रबंधन ने कथित तौर पर उन्हें हटाने के लिए कहा, हाथापाई की भी आई नौबत, अब भाजपा के निशाने पर शिवसेना, ट्वीट में लिखा- शिवसेना नहीं नहीं अब यह है 'जनाब सेना'

भगवा स्टॉल उतरवाने पर भड़की BJP
भगवा स्टॉल उतरवाने पर भड़की BJP

Politalks.News/Maharashtra.  फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नया मामला महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया है. महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) ने गुरुवार को सत्तारूढ़ शिवसेना (Shiv Sena) पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल नासिक (Nashik) में कुछ महिलाओं (Women) को एक सिनेमा हॉल (Cinema hall) में हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देखने के लिए प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर भगवा स्टॉल (Saffron Stall) उतारने के लिए कहा गया. इस घटना के बाद विपक्षी बीजेपी ने उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे से जानना चाहा कि, ‘क्या ये उनका हिंदुत्व का रूप है?. नासिक के सिनेमा हॉल में बुधवार को कुछ महिलाओं को कथित तौर पर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म देखने के लिए थिएटर के अंदर जाने से पहले भगवा स्टोल हटाने के लिए कहा गया था

उद्धव जी, क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है ?- भाजपा
भाजपा ने इस घटना को हाथों-हाथ सियासी हथियार बना लिया है. भाजपा ने इसको लेकर बृहस्पतिवार को शिवसेना की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि, ‘क्या यही उनका हिंदुत्व है?’ इस घटना को लेकर राज्य की भाजपा इकाई ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए नासिक में भगवा शॉल पहन कर आईं महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश देने से पहले शॉल हटाने के लिए कहा गया था. उद्धव जी, क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है?.’

यह भी पढ़ें- मैं किसी के सामने झुकेगा नहीं, जारी रहेगी लड़ाई- पार्टी टूटने के बाद सहनी ने BJP पर निकाली भड़ास

‘हरे खून’ और ‘जनाब’ सेना जैसे शब्दों का किया प्रयोग
भाजपा ने अपने ट्वीट में हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के लिए “हरे खून” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और दावा किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब “जनाब सेना” बन गई है. आपको बता दें कि नासिक के एक सिनेमाघर में बुधवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने आईं कुछ महिलाओं को कथित तौर पर सिनेमाघर में प्रवेश करने से पहले उनके भगवा शॉल को हटाने के लिए कहा गया था. एक महिला ने बताया कि महिला मंडल की सभी महिलाओं ने भगवा रंग के स्कार्फ पहने हुए थे पर उन्होंने गेट पर हमारे स्कार्फ उतरवा दिए. वहीं पुलिस निरीक्षक, प्रमोद चौहान ने कहा कि यहां एक विवाद हुआ था, जो बाद में समाप्त हो गया. जानकारी के अनुसार इस दौरान हाथापाई की बात भी सामने आई है. वहीं समूह की एक महिला ने बताया कि वो फिल्म देखने में लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन उनक समूह के पास किसी तरह का कोई बैज या चिह्न नहीं था. इसलिए उन्होंने समूह के हिस्से के रूप में पहचान के तौर पर भगवा स्टोल का इस्तेमाल किया. महिला ये भी बताया कि भगवा स्टॉल देने के पीछे और कोई मकसद नहीं था.

यह भी पढ़े: 2024 तक अमेरिका जैसी सड़कें, 20 घंटे में मुंबई-श्रीनगर.. गडकरी के रोडमैप में छिपे सियासी संकेत!

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाती है यह फिल्म
आपको बता दें कि ZEE स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर हिंदूओं की हत्याओं के बाद पालायन को दिखाया गया है. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को लेकर राजनीतिक दलों में बहस छिड़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी खुद इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है.

 

Leave a Reply