करणी सेना ने की सतीश पूनियां से माफी मांगने की मांग, वरना प्रदेशभर में आंदोलन की दी चेतावनी: उदयपुर के वल्लभनगर के भटेवर में आयोजित भारतीय युवा मोर्चा के सम्मेलन में महाराणा प्रताप के मोमेंटो सम्मानपूर्वक नहीं रखने का गरमाया मामला, श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा, करणी सेना के प्रदेश सचिव भंवर सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा- ‘बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस पूरे प्रकरण पर मांगें माफी, वरना अगले 7 दिनों में करणी सेना प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर भाजपा के खिलाफ करेगी आंदोलन, चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप सिर्फ राजपूत समाज नहीं बल्कि हैं पूरे देश का गौरव, ऐसे में बीजेपी के नेताओं द्वारा की गई गलती पर मिलनी चाहिए उन्हें सजा,’ यही नहीं चौहान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी की प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बर्खास्त करने की मांग, दरअसल बीते दिनों वल्लभनगर उपचुनाव क्षेत्र में हुआ था युवा सम्मेलन का आयोजन, इस दौरान आयोजकों की ओर से वल्लभनगर पहुंचे सतीश पूनियां, सांसद सीपी जोशी सहित अन्य अतिथियों का किया गया था सम्मान, आतिथ्य सत्कार में वरिष्ठ नेताओं को भेंट किए गए थे महाराणा प्रताप की तस्वीर वाले मोमेंटो, लेकिन इन नेताओं ने स्मृति चिन्हों को उचित स्थान पर रखवाने के बजाए वहीं मंच पर नीचे रख दिए, हालांकि इस मामले में प्रदेश भाजपा ने मानवीय भूल बताते हुए सार्वजनिक रूप से पहले ही मांग ली है माफी