बिहार विधानसभा के बजट सत्र में लोकतंत्र हुआ शर्मसार, जमकर चले लात-घूंसे, हुई गाली गलौच: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष हुआ आमने सामने, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान बीजेपी नेता हुए आग बबूला, स्वास्थ्य विभाग के बजट पर भाषण देने के लिए खड़े हुए तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान किया शराब शब्द का जिक्र, इस दौरान तेजस्वी ने नहीं लिया था किसी नेता या पार्टी का नाम, लेकिन शराब शब्द सुनते ही बीजेपी के विधायक उठ खड़े हुए, इस दौरान पक्ष और विपक्ष आया वेल में, बीजेपी विधायकों की ओर से कहा गया कि वे बुखार छुड़ा देंगे, जिसके बाद जमकर चले लात-घूंसे, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने किया दोनों पक्षों को समझने का भरकस प्रयास, उसके बाद भी ना मानने पर अध्यक्ष को विधानसभा की कार्यवाही करनी पड़ी कुछ समय के लिए स्थगित, लेकिन उसके बाद भी उलझे दिखे पक्ष और विपक्ष के कुछ नेता जिसके बाद मार्शल ने किया बीच बचाव