कर्नाटक विधानसभा उप चुनाव: जानिए किस सीट पर किसने खिलाया ‘कमल’

12 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय ने जमाया कब्जा, जेडीएस को किसी सीट पर विजयश्री नहीं हुई हासिल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनावों (Karnataka Assembly by-elections) के नतीजे आ गए हैं. 12 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया. जेडीएस को किसी सीट पर विजयश्री हासिल नहीं हुई. अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में ही मुकाबला दिखा. होसाकोटे एकमात्र सीट रही जहां निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. इस सीट से शरथ कुमार बचचेगौड़ा जीतकर विधानसभा पहुंचे.

कर्नाटक की अठानी सीट से बीजेपी के महेश कुमाताली और कगवाड़ सीट से पार्टी के ही श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने जीत दर्ज की. शिवाजीनगर सीट से कांग्रेस के रिजवान अरशद और हुनसूर सीट से पार्टी के ही एचपी. मंजूनाथ ने कब्जा जमाया. आइए जानते हैं किस सीट पर कौनसे उम्मीदवार ने बाजी मारी… (BS Yeddyurappa)

  1. अठानी सीट – महेश कुमाताली (बीजेपी)
  2. कगवाड़ सीट – श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (बीजेपी)
  3. गोकक सीट – रमेश जारकीहोली (बीजेपी)
  4. येलापुर सीट – अरबेल हीबार शिवराम (बीजेपी)
  5. हिरेकेरूर सीट – बीसी पाटिल (बीजेपी)
  6. रानेबेन्नुर सीट – अरुण कुमार गौठुर (बीजेपी)
  7. विजयनगर सीट – आनंद सिंह (बीजेपी)
  8. चिकबलापुरा सीट – डॉ.के.सुधाकर (बीजेपी)
  9. के.आर.पुरा सीट – बसावा राजा (बीजेपी)
  10. यशवंतपुरा सीट – एसटी सोमशंकर (बीजेपी)
  11. महालक्ष्मी लेआउट सीट – के.गोपालिया (बीजेपी)
  12. कृष्णराजापेटे सीट – नारायण गौड़ा (बीजेपी)
  13. शिवाजीनगर सीट – रिजवान अरशद (कांग्रेस)
  14. हुनसूर – एचपी. मंजूनाथ (कांग्रेस)
  15. होसाकोटे सीट – शरथ कुमार बचचेगौड़ा (निर्दलीय)

उप चुनावों (Karnataka Assembly by-elections) में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत येदियुरप्पा सरकार (BS Yeddyurappa) ने बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया है. 222 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में अब बीजेपी के पास 117 सीटें हो गई हैं. बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत है. चुनाव जीतने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा जीतने वाले 12 में से 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़प्पन या कुछ और! अरूण शौरी से मुलाकात बनी चर्चा का विषय

Leave a Reply