उदयपुर हत्याकांड का कानपूर कनेक्शन, जांच में जुटी NIA, पुरे मामले में कोर्ट का आया बड़ा फैसला: उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट, उदयपुर में कट्टरपंथियों द्वारा दर्जी कन्हैया का गला काटने के बाद शुरू हुई जांचों में परोक्ष रूप से पाकिस्तान के बाद जुड़ गया ही कानपुर का नाम, वहीं उदयपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरा मामला NIA को सौंपने के दिए हैं आदेश, कमिश्नरेट पुलिस ने कानपुर में दावत-ए-इस्लामी के दफ्तर समेत संगठन से जुड़े लोगों की शुरू की जांच, जांच के लिए NIA ने छह सदस्यीय विशेष टीम का किया गया है गठन, टीम का नेतृत्व एक आईपीएस को सौंपा गया है, जांच टीम राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के उस बयान के बाद बनी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दावत-ए-इस्लामी कानपुर में भी है सक्रिय, पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजस्थान पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि इस संगठन के कुछ लोगों ने कानपुर में भी तैयार किया है स्लीपिंग मॉड्यूल, जिनका नहीं है कोई आपराधिक इतिहास, ब्रेन वॉश कर उन्हें कट्टर सोच विचार का बना दिया गया है अभ्यस्त