ठाकरे गुट को एक और ‘सुप्रीम’ झटका, तो विशेष सत्र के दूसरे दिन 4 जुलाई को शिंदे सरकार साबित करेगी बहुमत: शिवसेना के उद्धव ठाकरे कैंप को फिर गया सुप्रीम कोर्ट का झटका, अदालत ने एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता पर तत्काल सुनवाई से कर दिया है इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘इस मसले पर नहीं हो सकती तत्काल सुनवाई, 11 जुलाई को बहुमत परीक्षण को चुनौती देने वाली अर्जी समेत सभी मामलों पर एक साथ ही की जाएगी सुनवाई,’ शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की ओर से दायर अर्जी में कहा गया था कि एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों पर है अयोग्यता का नोटिस, ऐसे में उस पर फैसला होने तक उनकी विधानसभा में एंट्री पर लगनी चाहिए रोक, यही नहीं अयोग्यता नोटिस पर फैसले तक इन विधायकों को कर दिया जाए निलंबित, इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र भी टल गया है एक दिन के लिए, अब 3 और 4 जुलाई को होगा विधानसभा का स्पेशल सेशन, पहले दिन विधानसभा के स्पीकर का कराया जाएगा चुनाव और फिर अगले दिन यानी 4 जुलाई को शिंदे की सरकार करेगी बहुमत साबित, माना जा रहा है कि अब एकनाथ शिंदे सरकार आसानी से साबित कर सकेगी बहुमत

img 20220701 wa0089
img 20220701 wa0089
Google search engine