कमलनाथ की मां और बहन होंगी बंगाल की आइटम- इमरती देवी: मध्यप्रदेश उपचुनाव में जुबानी जंग हुई तेज, अब बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मां-बहन को बताया ‘आइटम’, इमरती देवी ने कमलनाथ को बंगाली बताते हुए कहा कि ‘वे बाहर से आए और इस राज्य के मुख्यमंत्री बने, अब कुर्सी छिन गई है तो कमलनाथ का हो गया है दिमाग खराब इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं,’ इसके साथ ही इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन के लिए कहा, ‘क्या कह सकते हैं उनकी मां और बहन होंगी बंगाल की आइटम’, इमरती देवी के इस बयान का वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल, इमरती के इस बयान की सब लोग कर रहे कड़ी आलोचना, हालांकि अभी तक इस संबंध में कमलनाथ की नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया, उधर कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम कहने के मामले ने दिया हुआ है नोटिस, 48 घण्टे में कमलनाथ को देना है आयोग को जवाब
RELATED ARTICLES