बीते रोज बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुढा के उदयपुरवाटी में किया किसान सम्मेलन को संबोधित, जहां इससे पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने खुलकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी की, बैरवा ने कांग्रेस नेताओं के दो महीने पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि- ‘जब भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश से राजस्थान में हुई थी एंट्री, उस समय वहां राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के नेता थे मौजूद, उस समय मैनें मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मुंह से ये कहते हुए सुना था, कि अगर सचिन पायलट को बनाया जाता है राजस्थान का मुख्यमंत्री, तो कांग्रेस पार्टी को 40 सीटों का फायदा तो मध्यप्रदेश में ही होगा,’ यही नहीं बैरवा ने आगे कहा- हम जहां भी जाते हैं, लोग हमें पूछते है कि कब होगी सचिन पायलट की ताजपोशी, हम जनता को कहते है कि राजस्थान से जब निकली भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने यहां आकर सब चीजें देखीं, हमें भरोसा है कि आलाकमान समय पर करेगा फैसला