8 फरवरी को अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश ने बीते रोज बुधवार को कर्मचारी संगठनों के साथ किया सीधा संवाद, सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में हुए इस संवाद में सीएम गहलोत ने कर्मचारियों से आने वाले बजट को लेकर मांगे सुझाव, इस दौरान सीएम गहलोत द्वारा ली गई सियासी चुटकी राजनीतिक गलियारों में बनी चर्चा का विषय, संवाद के दौरान स्टेनो संघ से जुड़े पदाधिकारी ने जब संवादहीनता की कही बात तो उनको बीच ही रोकते हुए सीएम गहलोत ने कहा- पहले कार्यकाल के बाद हमारी सीटें आईं 56, दूसरे कार्यकाल के बाद हम सिमट गए 21 पर, तो अब क्या चाहते हो भाई…? इस बार हमारे कार्यकाल में कोरोना आ गया,’ इसी बीच सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि- ‘एक बड़ा कोरोना हमारी सरकार में भी हुआ था उस समय,’ इस पर पूरी बैठक में छूट पड़े ठहाके, अब सियासी गलियारों में लगाए जा रहे कयास, सीएम गहलोत ने इशारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर साधा है निशाना, कोरोना के समय 2020 में ही पायलट ने अपने समर्थित विधायकों के सहित की थी बगावत, जिसके बाद लगभग 35 दिनों तक होटलों में रही थी गहलोत सरकार, वहीं इन दिनों सीएम गहलोत और सचिन पायलट एक बार फिर खुलकर हो रहे हैं आमने सामने, पायलट भी किसान सम्मलेनों के जरिए लगातार साध रहे हैं सीएम गहलोत पर निशाना, कुल मिलाकर कह सकते हैं कि गहलोत और पायलट के बीच फिर खुलकर शुरू हो चुका है घमासान, सियासी पंडितों का मानना जल्द कोई बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है राजस्थान की राजनीति में