खजुराहो की एक होटल में छुपकर बैठा बापू पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला कालीचरण गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण को किया गया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित खजुराहो से रायपुर पुलिस ने किया कालीचरण को गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल से सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया कालीचरण को, छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार करने के लिए बनाई थीं आधा दर्जन टीमें, ये टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कालीचरण के संभावित ठिकानों पर दे रही थीं दबिश, इसी बीच पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली की कालीचरण खजुराहो के एक होटल में हैं और उसने अपने मोबाइल कर रखे हैं बंद, इसके बाद रायपुर पुलिस ने दी होटल में दबिश और कालीचरण को कर लिया अरेस्ट, बीती 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित एक धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें मारने वाले नाथूराम गोडसे को साष्टांग प्रणाम किया था कालीचरण ने

1000838 fir on kalicharan maharaj
1000838 fir on kalicharan maharaj
Google search engine

Leave a Reply