कालीचरण की गिरफ्तारी पर एमपी सरकार ने उठाए सवाल, नरोत्तम बोले- ये इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन: एमपी के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी की मामला, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने जताया एतराज, मिश्र का बयान- छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन, एमपी सरकार दे सकती है नोटिस, छत्तीसगढ़ पुलिस से किए जा सकते हैं गिरफ्तार’, रायपुर की धर्म संसद में संत कालीचरण ने महात्मा गांधी को दी थी गाली और गोडसे का किया था महिमा मंडन, कालीचरण के खिलाफ रायपुर और अन्य थानों में दर्ज हुए थे मामले, रायपुर एसपी के अनुसार कालीचरण महाराज खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम में किराए में मकान में था छिपा, आज शाम कर कालीचरण को किया जा सकता है कोर्ट में पेश

कालीचरण की गिरफ्तारी पर बौखलाई एमपी सरकार
कालीचरण की गिरफ्तारी पर बौखलाई एमपी सरकार
Google search engine

Leave a Reply