‘पार्टी विद अ डिफरेंस’ में जूतमपैजार, मंच पर बैठने को लेकर BJP नेताओं में चले लात-घूंसे और डंडे: उत्तरप्रदेश के कन्नौज से बड़ी खबर, यहां भाजपा नेता भिड़ गए आपस में, मंच पर बैठने को लेकर हो गई हाथापाई, बुधवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था कार्यक्रम, विधायक और जिला-उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच मंच में बैठने को लेकर हो गई कहासुनी, देखते ही देखते बात बढ़ी तो चलने लगे लात-घूंसे, एक घंटे के बवाल के बाद किसी तरह से शांत हुआ मामला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों ने विधायक अर्चना पांडेय के समर्थकों पर लगाया है हमला करने का आरोप, भाजपा की जूतमपैजार का वीडियो पर हो रहा है वायरल

'पार्टी विद अ डिफरेंस' के कार्यकर्ताओं में जूतमपैजार
'पार्टी विद अ डिफरेंस' के कार्यकर्ताओं में जूतमपैजार
Google search engine

Leave a Reply