ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया सचिन पायलट का स्वागत: सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में पहुंचे सचिन पायलट का ज्योतिरादित्य ने किया स्वागत, कहा- ‘मैं उनसे ग्वालियर में मिला और उनका स्वागत किया, मध्य प्रदेश में सबका स्वागत करने की है परंपरा, इसलिए मैंने किया सचिन पायलट का यहां स्वागत,’ कांग्रेस के पक्ष में पायलट के प्रचार करने से उपचुनाव में क्या पड़ेगा कोई फर्क, इस सवाल के जवाब में बोले सिंधिया- लोकतंत्र में सभी को है प्रचार करने का अधिकार,’ चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे पायलट ने किया तीन जनसभाओं को सम्बोधित, इस दौरान पायलट ने भी निभाई दोस्ती और सिंधिया पर डायरेक्ट अटैक करने से किया परहेज, साथ ही कांग्रेस को जिताने और बीजेपी को उखाड़ फेंकने का किया आव्हान

12scindia Pilot
12scindia Pilot
Google search engine