आखिर जसकौर मीणा के विवादित बयान पर डॉ किरोडी लाल मीणा ने तोड़ी चुप्पी: कहा- जसकौर मीणा के बयान से उनकी और उनके समर्थकों की भावनाएं हुई हैं आहत, ऐसे बयान राजनीति के स्तरहीन होने के जैसे हैं बयान, अकेले मुझ पर ही नहीं कई वरिष्ठ नेताओं को लेकर की गई है टिप्पणी, ऐसे में यह मसला जाना चाहिए पार्टी स्तर पर, जिससे नहीं हो ऐसे बयानों की पुनरावृत्ति, अगर जसकौर को है मुझसे कोई शिकवा या शिकायत तो मुझसे बैठकर करती बात, जसकौर मीणा की नहीं है कोई पार्टी, वह जरूरत के हिसाब से तय करती है पार्टी, 2013 में जब जसकौर को भाजपा ने नहीं दिया था टिकट, तो वह राजपा से मांगने आई थी टिकट, इस बार वो खुद नहीं जीती है बल्कि पीएम मोदी की लहर ने जिताया है सांसद जसकौर को

Img 20201027 193646.jpg
Img 20201027 193646.jpg
Google search engine