मोदी कैबिनेट में जल्दी शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा, सिंधिया ने बीते दिवस संघ के प्रमुख मोहन भागवन और कार्यवाह भय्याजी जोशी से नागपुर में की थी मुताकात, उसके बाद संघ की मराठी लॉबी हो गई सक्रिय, अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही नजर आ रहे थे सिंधिया, भाजपा में शामिल होने के करीब छह माह बाद पहली बार नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पहुंचे सिंधिया, हिंदूवादी छवि और मराठी कनेक्शन की ओर संकेत कर रहा सिंधिया का सियासी ग्राफ, ऐसे में संघ का वरदहस्त पाने की कोशिश में सिंधिया

1593617354jyoti
1593617354jyoti
Google search engine