अजय मिश्रा के मंत्री रहने तक इंसाफ संभव नहीं- गांधी, राष्ट्रपति से मुलाकात कर बोले राहुल-प्रियंका: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पुरे मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन और रखी दो मांग, पहली मांग के तहत पुरे मामले की सिटिंग जज से हो मामले की जांच, साथ ही केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए मंत्री पद से, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी- लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे मिले सज़ा, और जिस व्यक्ती ने हत्या की उसके पिता हैं देश के गृह राज्य मंत्री, जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक नहीं मिलेगा न्याय’, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- राष्ट्रपति ने दिया है हमको आश्वासन कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ करेंगे चर्चा, मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की है मांग’

अजय मिश्रा के मंत्री रहने तक इंसाफ संभव नहीं- गांधी
अजय मिश्रा के मंत्री रहने तक इंसाफ संभव नहीं- गांधी

Leave a Reply