जैसे किसानों से बिना पूछे लाए थे किसान कानून, वैसे ही ये लाए हैं सेना में ठेके की भर्ती- पायलट का केंद्र पर निशाना: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में जमकर हो रहा है विरोध, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में हो रहा योजना का भारी विरोध, इसी बीच आज कांग्रेस मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर योजना को लेकर उठाए सवाल और जमकर साधा निशाना, पायलट ने कहा- केंद्र सरकार को पहले भरना चाहिए था खाली पदों को, 1 लाख 20 हजार अधिकारियों के पद खाली हैं थल सेना में, अहंकार और जिद में सेना पर नहीं थोपी जाए ऐसी योजना नही, जिनके लिए योजना लाए वो सड़कों पर हैं, सेना के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं हो, स्कीम से फायदा कम और नुकसान है ज्यादा, सचिन पायलट ने कहा- जैसे किसानों से बिना पूछे किसान कानून लाए थे और देश में किसान आंदोलन हो गया था, ऐसे ही सेना अधिकारियों, सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को विश्वास में लिए बिना यह लाए हैं सेना में ठेके की भर्ती, अब इसके खिलाफ भी देश भर में युवा आंदोलन हो गया है शुरू

1655391065630
1655391065630
Google search engine