अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य एवं देश की सुरक्षा से है खिलवाड़- सीएम गहलोत के निशाने पर केंद्र सरकार: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में जमकर हो रहा है विरोध, इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की इस योजना को बताया अविवेकपूर्ण फैसला, गहलोत ने कहा- सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना है अविवेकपूर्ण फैसला, सेना को अभी तक गैर-राजनीतिक एवं वित्तीय बंधनों से रखा गया मुक्त, एक तरफ तो यह तर्क दिया गया कि सेना में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को भी इसलिए ही लागू नहीं किया जिससे सैनिक भविष्य की चिंता किए बगैर दे सकें अपना योगदान, अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य एवं देश की सुरक्षा से है खिलवाड़, राजस्थान के हजारों युवा देश सेवा के लिए होते हैं सेना में भर्ती, अग्निपथ योजना से राजस्थान समेत भारत के लाखों युवाओं में है रोष एवं नाराजगी, पूरे देश में जिस तरह युवा आक्रोशित होकर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, उसे देखते हुए इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा अविलंब लेना चाहिए वापस, मैं युवाओं से अपील करता हूं कि विरोध में ना अपनाएं हिंसा का रास्ता

img 20220616 wa0302
img 20220616 wa0302
Google search engine